Ad Code

Responsive Advertisement

Ind vs Aus 3 rd test, बुमराह और आकाश दीप ने बचा लिया!! रोहित ने किया फिर निराश!

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच बिरस्बेन के मैदान पर खेला जा रहा है जिसमे बारिश की बजह से टेस्ट मैच मे काफ़ी कम क्रिकेट खेला गया लेकिन जितना भी खेला गया उसमे भारत की तरफ से काफ़ी ख़राब क्रिकेट खेली और टेस्ट मैच मे पीछे हो गयी पहली पारी मे ऑस्ट्रेलिया ने 400 पार रन बनाये इसके जवाब मे भारत ने काफ़ी ख़राब सरुआत की और टॉप प्लेयर परफॉर्म नहीं कर पाए!

कोहली फिर से हुवे फ्लॉप -:

कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था. लेकिन बाकी पारियों में वे नाकाम रहे हैं. इस दौरान चार में से तीन पारियों में वे दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में एक बार फिफ्टी लगाई लेकिन बाकी पांच पारियों में से चार में उनसे 10 रन तक नहीं बने थे. साल 2024 में टेस्ट में उनकी बैटिंग औसत 25.06 की रही है. 

Ind vs Aus 3 rd test, बुमराह और आकाश दीप ने बचा लिया!! रोहित ने किया फिर निराश!
यह भी पढ़े -:
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में चिंता का विषय

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

रोहित शर्मा क़ो कया हो गया है -:

रोहित शर्मा का फॉर्म भारतीय टीम मे के लिए चिंता का विषय बन चूका है, रोहित शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 नंबर पर बैटिंग कर रहे है लेकिन स्विंग के सामने रोहित नहीं टिक पा रहे है, भारतीय टीम क़ो जितने के लिए रोहित का फॉर्म मे आना बहुत जरुरी है,



बुमराह और आकाश दीप ने बचा लिया!!-:

बुमराह ने 27 गेंदों पर 10 रन और डेब्यूटेंट आकाश दीप ने 31 गेंद पर 21 रन ठोके. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरी पारी में बैटिंग करनी होगी. पैट कमिंस एंड कंपनी को अब 5वें दिन तेजी से रन बना भारत के विकेट चटकाने होंगे जिससे वो जीत हासिल कर सकें. लेकिन ये बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद विटोरी ने कहा कि, मुझे लगता है कि मैच में हम तब तक आगे था जब तक भारत ने फॉलोऑन नहीं लिया था. हम फाइनल विकेट लेना चाहते थे. जडेजा के आउट होने के बाद हमें उम्मीद थी कि हम आखिरी विकेट ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 

विटोरी ने आगे कहा कि दिन में मौसम के चलते काफी रुकावट देखने को मिली. और ऐसे में हमारा काफी समय बर्बाद हुआ. इसी के चलते हमें आगे और मुश्किलें देखने को मिलीं. बता दें कि दिन के आखिर में आकाश दीप ने फैंस का पूरा मनोरंजन किया. आकाश ने छक्का ठोका लेकिन तभी अंपायर ने खराब रोशनी के चलते दिन का अंत कर दिया. इस छक्के को देखने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा.  ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी की और 80 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. बता दें कि बुमराह और सिराज के बीच साल 2022 के बाद ये आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu